कंपोजिट ग्रांट धनराशि का गबन और अधिकारियों से अभद्रता करने वाला प्रधानाध्यापक निलंबित

"आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़"
बरेली। जनपद के विकासखंड आलमपुर जाफराबाद स्थित प्राथमिक विद्यालय सहासा से एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है यूं तो शासन और प्रशासन द्वारा बेसिक को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं और इसमें शिक्षक शिक्षिकाएं भी अपना योगदान दे रहे हैं परंतु कहा जाता है ना कि एक गंदी मछली सारे तालाब को खराब कर देती है उसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय सहासा के प्रधानाध्यापक रामगोपाल वर्मा ने विद्यालय की बेहतरी के लिए आए हुए पैसे कंपोजिट ग्रांट धनराशि का गबन कर पूरी शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है क्योंकि वो पैसा विद्यालय की बेहतरी और वहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को साफ स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा भेजा गया था जिसका प्रधानाध्यापक ने गबन कर लिया। 
सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र भमोरा में सभी प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक आयोजित हुई जिसमें प्राथमिक विद्यालय सहासा के प्रधानाध्यापक रामगोपाल वर्मा ने खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार से अभद्रता कर विवाद किया। पिछले सत्र 2022 - 23 की कंपोजिट ग्रांट धनराशि 50 हजार रुपये व्यय मार्च 2023 में होने के बाद भी विद्यालय की रंगाई पुताई मरम्मत सहित अन्य आवश्यक कार्य कराए जाने थे लेकिन सात महीने बीत जाने के बाद भी प्रधानाध्यापक ने कोई काम नहीं कराया बल्कि बैठक में इस मामले में आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे। 
जब इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी ने उक्त प्रधानाध्यापक से जवाब तलब किया तो प्रधानाध्यापक आक्रोशित हो गया और खंड शिक्षा अधिकारी के कुर्सी उठाकर मार दी और जान से मारने की धमकी तक दे डाली। आपको बता दें कि प्रधानाध्यापक रामगोपाल वर्मा इससे पहले भी पूर्व प्रधान पति रुकुम पाल सिंह, गांव के वर्तमान प्रधान, शिक्षा मित्र अनिल चौहान से भी विवाद और सहायक अध्यापक वसीम अंसारी से मारपीट कर उन्हें चोटिल कर चुके हैं। प्रधानाध्यापक पर ग्राम प्रधान सहासा द्वारा भी एमडीएम में कमीशन खोरी करने का भी आरोप लगाते हुए अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। अब जब कंपोजिट ग्रांट 2022-23 के सात माह बीत गए विवाद और निलंबन भी हो गया तब जाकर प्रधानाध्यापक को विद्यालय की याद आई और सोमवार को हुए विवाद के पश्चात बुधवार को ही निलंबित प्रधानाध्यापक ने विद्यालय की रंगाई पुताई शुरू करा दी। 
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि बीआरसी भमोरा में मासिक बैठक के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार से अभद्रता की गई जिसके बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। कंपोजिट ग्रांट धनराशि गबन के मामले में विभागीय जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा