किसान की मौत पर परिजनों ने सरदार नगर पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप, सात पुलिसकर्मी सस्पेंड
"सूर्य प्रकाश शर्मा, सूर्य टाइम्स न्यूज़"
बरेली। जनपद के भमोरा थाने के सरदार नगर चौकी की पुलिस ने बुधवार की रात को आलमपुर गांव में एक किसान को जुआरी बताकर इतना पीटा कि उसे अधमरा ही कर दिया जिसके बाद इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई।
उच्चाधिकारियों के अनुसार आलमपुर गांव के बाहर मैदान में गुरुवार रात्रि लगभग नौ साढ़े नौ बजे जुआ खेले जाने की सूचना पर थाना पुलिस या अन्य अधिकारियों को बताए बगैर ही चौकी प्रभारी सरदार नगर उप निरीक्षक टिंकू कुमार मय 06 पुलिस कर्मियों के मौके पर पहुंचे जहां पुलिस को देख जुआरियों में भगदड़ मच गई और इसी भगदड़ में एक व्यक्ति घायल हो गया जिसकी रामपुर गार्डन स्थित नारायण हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने चौकी प्रभारी टिंकू कुमार, हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र राणा, मनोज कुमार, कांस्टेबल अंकित कुमार, दीपक कुमार, सत्यजीत सिंह और मोहित कुमार को लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदण्डता, स्वेच्छाचारिता एवं कदाचार का परिचय देने के संबंध में उक्त सातों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर संपूर्ण प्रकरण की जांच पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र को सौंप दी।
वहीं मृतक किसान के भाई कृष्ण कुमार शर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गुरुवार रात को उनके भाई संतोष शर्मा खेतों पर लगे समरसेबल से घर वापस लौट रहे थे वहीं रास्ते में थोड़ी दूरी पर कुछ लोग जुआ खेल रहे थे तभी मौके पर पहुंची सरदार नगर पुलिस टीम को देख सभी भाग निकले तो पुलिस कर्मी किसान संतोष शर्मा को पड़कर जुआरियों के नाम पूछते हुए गाली गलौज करने लगे जिसका संतोष ने विरोध किया तो उक्त पुलिसकर्मियों व एंबुलेंस ड्राइवर विजय उनके साथ मारपीट करने लगे और पीट पीट कर अधमरा कर दिया। संतोष की चीख पुकार सुनकर भाई कृष्ण कुमार शर्मा व अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे जिन्हें देख पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए। संतोष के परिजनों ने रात में ही गंभीर हालत में उसे बरेली ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान किसान संतोष शर्मा की मौत हो गई।
अब मृतक संतोष शर्मा के भाई कृष्ण कुमार शर्मा ने एसएसपी बरेली को सरदार नगर पुलिस चौकी के 9 पुलिसकर्मियों सहित एंबुलेंस चालक के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान ने जब इस प्रकरण में शामिल 7 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया तो सभी में हड़कंप मच गया और वे सरदार नगर चौकी में ताले लगाकर वहां से गायब हो गए। पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता देख उनके गांव व अस्पताल में भारी फोर्स तैनात कर दी।
संतोष शर्मा की मौत से जहां ग्रामीणों में आक्रोश है वहीं दीपावली के त्योहार पर जब घर-घर दीप जलने थे तब संतोष की मां कमला देवी के घर का चिराग सदा के लिए बुझ गया और पूरे गांव में मातम छा गया। मृतक संतोष अपने पीछे पत्नी सुमन दो बेटों और बेटी किरन जिसकी पिछले वर्ष ही शादी की थी उन्हें इस संसार में रोता बिलखता छोड़ गए।
साथ ही आपको बता दें कि जुआ पकड़ने को लेकर सरदारनगर पुलिस जितनी सक्रीयता दिखा रही थी अगर इतनी सक्रियता चौकी क्षेत्र में होने वाले अवैध खनन, चोरी, महिला अपराध संबंधित मामले या फिर अन्य घटनाओं में दिखाती तो बेहतर होता।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें