पहले इंटरकास्ट कोर्ट मैरिज और फिर दहेज के लिए विवाहिता को गर्भवती अवस्था में घर से निकला
बरेली। गुरुवार को अपने परिजनों के साथ भमोरा थाने पहुंची एक विवाहिता ने बताया कि उसका नाम पायल बाल्मीकि है और बीते 17 मार्च 2022 को उसकी कोर्ट मैरिज ग्राम पंचायत गौसगंज निवासी अगरवीर के बेटे अमरजीत गुर्जर के साथ हुई थी।
शादी के बाद पायल अपनी ससुराल में ही रह रही थी परंतु कुछ ही समय बाद ससुराल वाले आए दिन छोटी-मोटी बातों पर उसके साथ मारपीट और जाति सूचक शब्दों से गाली गलौज कर घर से निकालने को धमकाने लगे परंतु पायल ये सब सहती रही ताकि उसका घर ना बिगड़े लेकिन पिछले महीने पति अमरजीत, ससुर अगरवीर, सास आशा, जेठ सुरजीत, नंदोई शीलेंद्र आदि ने एक राय होकर उससे दहेज में 10 लाख रुपए की मांग करते हुए गाली गलौज और मारपीट कर गर्भवती अवस्था में घर से निकाल दिया।
पायल जैसे तैसे बमुश्किल अपने मायके बल्लिया पहुंची जहां मायके में ही उसने अपने बेटे को जन्म दिया और फिर वह नवजात बेटे के साथ ससुराल गयी जहां उक्त ससुराली जनों ने पायल और नवजात को घर में नहीं जाने दिया और 10 लाख रुपए लाने की मांग करने लगे यदि उसमें ऐसा नहीं किया और बिना पैसों के यहां दोबारा आयी तो जान से मारने की धमकी दी, अब पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है। साथ ही आपको बता दें कि इससे पहले भी 2 नवंबर को पायल ने भमोरा पुलिस को तहरीर दी थी परंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें