पहले इंटरकास्ट कोर्ट मैरिज और फिर दहेज के लिए विवाहिता को गर्भवती अवस्था में घर से निकला

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़
बरेली। गुरुवार को अपने परिजनों के साथ भमोरा थाने पहुंची एक विवाहिता ने बताया कि उसका नाम पायल बाल्मीकि है और बीते 17 मार्च 2022 को उसकी कोर्ट मैरिज ग्राम पंचायत गौसगंज निवासी अगरवीर के बेटे अमरजीत गुर्जर के साथ हुई थी। 
शादी के बाद पायल अपनी ससुराल में ही रह रही थी परंतु कुछ ही समय बाद ससुराल वाले आए दिन छोटी-मोटी बातों पर उसके साथ मारपीट और जाति सूचक शब्दों से गाली गलौज कर घर से निकालने को धमकाने लगे परंतु पायल ये सब सहती रही ताकि उसका घर ना बिगड़े लेकिन पिछले महीने पति अमरजीत, ससुर अगरवीर, सास आशा, जेठ सुरजीत, नंदोई शीलेंद्र आदि ने एक राय होकर उससे दहेज में 10 लाख रुपए की मांग करते हुए गाली गलौज और मारपीट कर गर्भवती अवस्था में घर से निकाल दिया। 
पायल जैसे तैसे बमुश्किल अपने मायके बल्लिया पहुंची जहां मायके में ही उसने अपने बेटे को जन्म दिया और फिर वह नवजात बेटे के साथ ससुराल गयी जहां उक्त ससुराली जनों ने पायल और नवजात को घर में नहीं जाने दिया और 10 लाख रुपए लाने की मांग करने लगे यदि उसमें ऐसा नहीं किया और बिना पैसों के यहां दोबारा आयी तो जान से मारने की धमकी दी, अब पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है। साथ ही आपको बता दें कि इससे पहले भी 2 नवंबर को पायल ने भमोरा पुलिस को तहरीर दी थी परंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा