हर्रामपुर के दंगल में कई प्रदेशों से आए पहलवानों ने दिखाए कुश्ती के दांव पेंच

"आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़"
बरेली। जनपद की ग्राम पंचायत हर्रामपुर स्थित देव नटवीर महाराज दंगल प्रांगण में 17 नवंबर से 19 नवंबर तक प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, आपको बता दें कि मेला संस्थापक पं.राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने वर्ष 1999 में देव नटवीर महाराज दंगल की नींव रखी थी और अब गांव में दंगल की परंपरा लगातार 25 वर्षों से सफलतापूर्वक निभाई जा रही है। 
जहां देशभर के विभिन्न प्रांतो से प्रतिभाग करने पहलवान आते हैं। दंगल में पहले दिन 12 और दूसरे दिन 24 कुश्तियां कराई गयीं, जिनमें नामी पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया और अखाड़े में जमकर दांव पेंच दिखाए। 
कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास के गांवों सहित क्षेत्र भर के से लोगों का भारी हुजूम उमड़ा हुआ दिखाई दिया। दंगल में अलीगढ़ के विकराल और बागपत के विजय गोरा तथा पंजाब केसरी बिल्ला व पंजाब के ही नवाज अली की कुश्ती काफी रोमांचक रही। साथ ही पंजाब - हरियाणा, दिल्ली - मेरठ व राजस्थान - बरेली के पहलवान की कुश्ती बराबरी पर रही। इस दौरान मेला अध्यक्ष अरविंद कश्यप, खलीफा हीरालाल मौर्य, पं.बबलू शर्मा, पं.सूर्य प्रकाश शर्मा, उमाशंकर कश्यप, नन्हे कश्यप, भूरे यादव पहलवान, राजेन्द्र मौर्य, प्रधान रमेश मौर्य, पूर्व प्रधान सोहनलाल कश्यप सहित समस्त मेला कमेटी का भरपूर सहयोग रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा