बेखौफ खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, दिनरात क्षेत्र में फर्राटे भर रहे ट्रैक्टर ट्राली

"आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़"
बरेली। जनपद के भमोरा क्षेत्र में जोरों पर अवैध खनन का काम चल रहा है यहां माफिया सुविधा शुल्क देकर बेखौफ अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। थाना भमोरा में दो चौकियां हैं सरदार नगर और बल्लिया जहां हर समय पुलिस मुस्तैद रहती है क्षेत्र में रात्रि गश्त भी की जाती है परंतु फिर भी किसी को खनन दिखाई नहीं देता। जगह जगह जेसीबी मशीन से मिट्टी लोडिंग की जा रही है और मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रालियां क्षेत्र में फर्राटा भर रही हैं। दिन रात खनन माफियाओं द्वारा मिट्टी का खनन किया जा रहा है अवैध रूप से होने वाला यही खनन राजस्व विभाग को तो चूना लगा ही रहा है साथ ही इससे ग्रामीणों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि खनन माफियाओं में क्षेत्र के बड़े नेताओं को कोई अपना रिश्तेदार तो कोई स्वयं को उनका खासमखास बताकर पुलिस प्रशासन पर अपना दबाव बनाने का प्रयास करता है। 

क्षेत्राधिकारी आंवला डॉ.दीपशिखा अहिबरन सिंह ने बताया कि यदि अवैध खनन का कोई मामला प्रकाश में आता है तो खनन माफिया के विरुद्ध उचित धाराओं में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

उप जिलाधिकारी आंवला गोविंद मौर्य ने बताया कि खनन के संबंध में सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की गई है और भमोरा से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है क्षेत्र में बिना परमिशन खनन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

मुख्य खनन अधिकारी लालता प्रसाद ने बताया कि भमोरा क्षेत्र से अवैध खनन का मामला प्रकाश में आया है जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा