सयुँक्त आबकारी आयुक्त मेरठ द्वारा की गयी जनपद बदायूँ की समीक्षा

"आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़"
बदायूं। सयुंक्त आबकारी आयुक्त मेरठ सुनील कुमार मिश्रा ने 
बुधवार को बदायूं जनपद के राजस्व प्राप्ति की समीक्षा की,
उन्होंने ज़िला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी और सभी आबकारी निरीक्षकों को निर्देश दिये कि निरन्तर सभी  मदिरा की दुकानों का निरीक्षण करें जिससे वैध मदिरा की बिक्री में बढ़ोत्तरी हो और राजस्व में वृद्धि हो।
उन्होंने कहा कि सभी आबकारी निरीक्षक लगातार अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहें और आबकारी स्टाफ़ को सक्रिय रखते हुए लगातार दबिश करें।
टीम बनाकर सभी संदिग्ध ग्रामों में दबिश देते रहे और अवैध शराब के अड्डों को समूल नष्ट करें इसके अलावा जो भी हाईवे के ढाबे हैं उन पर लगातार चेकिंग करते हुए दिल्ली-हरियाणा से आने वाले वाहनों की चेकिंग करें, इसके अतिरिक्त उन्होंने बदायूं की चीनी मिलों का भी निरीक्षण किया।
आबकारी निरीक्षकों को कड़े निर्देश दिये कि अपनी अपनी निम्नतम उठान वाली दुकानों की लगातार समीक्षा करते रहें।
उन्होंने पिछले महीनों में बदायूं की राजस्व प्राप्ति पर संतोष व्यक्त किया और आगे के महीनों में अधिक से अधिक राजस्व प्राप्ति हेतु निर्देशित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पुल के नीचे मिला शब्द तो मचा हड़कंप

फरीदपुर क्षेत्र में रंजिशन जानलेवा हमला, गम्भीर धाराओं मुकदमा दर्ज, हालात गम्भीर

एसपी ट्रैफिक के पास पहुंचा ई रिक्शा चालक बोला गलती हो गई अब ना नियम तोडूंगा और ना ई रिक्शा चलाऊंगा