मायके जाने की जिद्द को लेकर सनकी पति मैकूलाल ने की दरांती से ताबड़तोड़ वार कर पत्नी की हत्या

स्वयं भी झूला फांसी के फंदे पर जिला अस्पताल ले जाने के बावजूद नहीं बची जान
आईजी डॉ.राकेश सिंह व एसपीआरए मुकेश चन्द्र मिश्र ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
आलोक शर्मा, सूर्य टाइम्स न्यूज़
AONLA. प्रात जानकारी के अनुसार दोपहर 4 बजे थाना सिरोली का ग्राम दलीपुर छावनी में तब्दील दिखा पत्नी की हत्या कर ने के बाद पति मैकूलाल की भी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । थाना सिरोली आई जी डा . राकेश व एस पी आर ए मुकेश चन्द्र मिश्र , सीओ राजकुमार मिश्र , सिरोली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मुस्तैद दिखे । 30 वर्षीय सनकी पति मैकू लाल अपने पिता हरिराम मौर्य निवासी ग्राम दलीपुर थाना सिरौली की मौत के बाद अक्सर काम धंधे को लेकर अवसाद में रहता था । अक्सर परिवार में लड़ाई झगड़ा होने के कारण ही मैकू लाल ने अभी दो माह पूर्व में चूहे मार दवा भी खा ली थी लेकिन तब तो जान बच गई लेकिन आज मैकू ने अपनी पत्नी सीमा उम्र 28 वर्ष पर मायके जाने की जिद्द को लेकर हुई कहासुनी को लेकर उसके सर पर खून सवार हो गयाऔर उसने गर्दन पर दराती से तावड तोड़ वार कर दिए । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । फिर उसने स्वंय भी कमरे में फंदा लगाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया । उसके दोनो बच्चों जो कि क्रमशः 6 वर्ष व 4 वर्ष के रोने की आवाज पर छोटे भाई भारत ने सुनी । नजारा देखकर वोह भी सकते में आ गया । चीख पुकार होने पर उसे किवाड तोड़कर जैसे तैसे मेंकू लाल को फांसी के फंदे सें नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी ।सूचना पर पुलिस महकमा दलबल के साथघटनास्थल पर पहुंच गया । वरिष्ठ पुलिस अक्षीक्षक ग्रामीण मुकेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि 30 वर्षीय मैकू लाल ने पहले अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद स्वंय फांसी के फंदे पर लटक कर जान देने की कोशिश कर रहा था ।छोटे भाई भारत में तुरंत ही दरवाजे की किवाड तोड़ कर भाईमैंकू लाल को नीचे उतारा तो ग्रामीणों ने देखा कि उसकी नब्ज चल रही थी तुरंत ही वह पीएच सी ब्लाक रामनगर ले गये और पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आरोपी मैकू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया । मृतका सीमा के पिता बिलासी मौर्य निवासी ग्राम शेखुपुर खालसा थाना अलीगंज ने आरोपी मैकू लाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है । पीड़ित आरोपी की हालत भी गंभीर है उसे पी एच सी रामनगर से बरेली रेफर किया गया है .वहां उसका इलाज चल रहा है । सभी तत्वों का अवलोकन कर विधिक कार्रवाई की जाएगी । वही जिला अस्पताल के प्रभारीडॉक्टर ने मेेंंकू लाल की इलाज के दौरान मृत्यु होने की जानकारी दी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पुल के नीचे मिला शब्द तो मचा हड़कंप

फरीदपुर क्षेत्र में रंजिशन जानलेवा हमला, गम्भीर धाराओं मुकदमा दर्ज, हालात गम्भीर

एसपी ट्रैफिक के पास पहुंचा ई रिक्शा चालक बोला गलती हो गई अब ना नियम तोडूंगा और ना ई रिक्शा चलाऊंगा