खनन माफियाओं ने भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारी को धमकाया
बरेली। जनपद के भमोरा थाना क्षेत्र में दिन रात होने वाला अवैध खनन आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि खनन माफियाओं पर प्रशासनिक स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है इसलिए माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।
थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामपुर कांकर निवासी रमाकांत उपाध्याय भारतीय किसान यूनियन के मंडल सचिव हैं रविवार सुबह वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ भमोरा थाने पहुंचे और उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात लगभग 10 बजे उन्हें क्षेत्र में बिना परमिशन होने वाले मिट्टी खनन की जानकारी मिली जोकि सही थी रम्पुरा मोड़ के पास खनन हो रहा था और जैसे ही भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता वहां पहुंचे तो खनन माफिया जेसीबी छोड़ ट्रैक्टर लेकर भाग खड़े हुए जिससे उन्होंने आला अधिकारियों को अवगत कराया और भमोरा थाना प्रभारी हल्का इंचार्ज के साथ मौके पर पहुंचीं।
अगले दिन भारतीय किसान यूनियन मंडल सचिव कार्यकर्ताओं संग बरेली लाल फाटक स्थित अपने कार्यालय जाने को निकले तो रास्ते में घेराव कर खनन माफियाओं ने उन्हें धमकाया। भमोरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमेश्वरी ने बताया कि शनिवार रात उन्हें अवैध खनन की सूचना मिली और उन्होंने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया जहां ऐसा कुछ नहीं पाया गया और भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों को धमकाने आदि की कोई शिकायत नहीं मिली है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें