आबकारी विभाग ने बदायूँ में शुरू किया प्रवर्तन अभियान
बदायूं। जनपद में दीपावली से पहले जिलाधिकारी मनोज कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह के आदेशानुसार आबकारी विभाग ने विशेष प्रवर्तन अभियान शुरू कर दिया है।
ज़िला आबकारी अधिकारी आर.के.तिवारी ने आबकारी निरीक्षकों की टीम के साथ सोमवार सुबह सदर क्षेत्र के मीरा सराय में दबिश दी और एक महिला को शराब की बिक्री करते हुए गिरफ़्तार किया।
महिला के ख़िलाफ़ थाना सिविल लाइन में मुक़दमा दर्ज करा कर उसे जेल भेज दिया गया। इस दौरान मीरा सराय में विभिन्न स्थानों से कई सौ कुंतल लहन भी बरामद कर नष्ट किया गया।
ज़िला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि ये अभियान लगातार 10 दिनों तक चलता रहेगा, इस दौरान सभी देशी, अंग्रेज़ी और बीयर की दुकानों पर निरंतर 05 टीमें बनाकर चेकिंग कराई जा रही है।
उन्होंने बताया कि सभी ग्राम प्रधानों के नंबर नोट कर उनसे लगातार संपर्क बनाने के लिए आबकारी स्टाफ़ को लगा दिया है जिससे सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही की जा सके।
इसके अलावा स्थानीय पुलिस के साथ बिसौली, मुज़ारिया, उघैती और हज़रतपुर थाना क्षेत्र के संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर 145 लीटर शराब बरामद कर 05 अन्य व्यक्तियों को जेल भेजा गया।
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र सदर रोहित शर्मा ने बताया कि शासन के आदेश पर लगातार ये कार्यवाही चलती रहेगी और अवैध शराब के अड्डों के समूल नाश के लिए पुलिस के सहयोग से दबिश कार्य चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि ज़िले की देशी शराब को दुकानों पर 95 प्रतिशत टेट्रा पैक की बिक्री की जा रही है। जिसमें मिलावट की संभावना नगण्य होती है। सादी वर्दी में सिपाहियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है।
इस दौरान टीम में आबकारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, प्रकाश कुमार और परमहंस कुमार आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें