एसपी ट्रैफिक के पास पहुंचा ई रिक्शा चालक बोला गलती हो गई अब ना नियम तोडूंगा और ना ई रिक्शा चलाऊंगा
बरेली। पूरे जनपद में इस समय कहीं फ्लाईओवर तो कहीं सड़क बनने का काम चल रहा है और इसके अलावा जगह-जगह ऑटो, ई रिक्शा इत्यादि बगैर मानकों के शहर भर में यातायात नियमों को ठेंगा दिखाते नजर आ ही जाते हैं। बात चाहे ओवरलोडिंग की हो या नो पार्किंग की परंतु इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। हाल में ही यातायात माह संपन्न हुआ है और बरेली में पुलिस प्रशासन ने विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों इत्यादि के माध्यम से वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।
ज्ञात हो कि मंगलवार को ही एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने स्वयं सड़क पर आकर कमान संभाली तो अवैध रूप से संचालित चार ई रिक्शा सीज किए गए, जिसमें बुधवार को किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला स्वालेनगर निवासी आशु खान पुलिस अधीक्षक यातायात राम मोहन सिंह से मिलने पहुंचा और उसने माफी मांगते हुए बताया कि साहब मेरी गलती के कारण ही ई रिक्शा सीज हो गया कृपया उसे छोड़ दीजिए इसके बाद से मैं अब ई-रिक्शा नहीं चलाऊंगा और अब अपना कोई अन्य रोजगार करूंगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें