फरीदपुर क्षेत्र में रंजिशन जानलेवा हमला, गम्भीर धाराओं मुकदमा दर्ज, हालात गम्भीर
बरेली। फरीदपुर गांव इनायतपुर के रहने कलक्टर यादव ने बताया कि गांव के ही रहने वाले सोनू, हरवीर पुत्रगण देशराज व धर्मवीर के परिवार के लोगों से खेत की मेड को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है। उसी को लेकर बुधवार को धर्मवीर दूध बेचकर फरीदपुर से अपने गांव इनायतपुर को आ रहा था, तो मेन रोड़ से लिंक रोड़ पर बनवारी कोल्ड स्टोर के पास पहले से घात लगाये बैठे सोनू, हरवीर, सोमेन्द्र पुत्रगण देशराज, प्रताप पुत्र रामगुलाम, विजय बहादुर पुत्र नन्दराम, अमृत उर्फ पोशाकी पुत्र दुर्गपाल निवासी ग्राम इनायतपुर थाना फरीदपुर के रहने हैं।
घायल के भाई कलेक्टर यादव के द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया कि धर्मवीर को जान से मारने की नियत से घेर लिया और धर्मवीर की मोटर साईकिल गिरा दी सोनू ने जान से मारने की नियत से तमंचा तान दिया और मोटर साईकिल गिरते ही सोनू ने तमंचे से फायर किया जो कि मिस हो गया तभी हरवीर व सोमेन्द्र पुत्रगण देशराज, प्रताप पुत्र रामगुलाम, विजयबहादुर पुत्र नन्दराम, अमृत उर्फ पोशाकी पुत्र दुर्गपाल एकराय होकर लाठी डण्डा व धारदार हथियार (कॉता)से जान लेवा हमला कर दिया और बुरी तरह से मारना पीटना शुरू कर दिया इतने में गांव के परमाल सिंह व कलक्टर जो कि फरीदपुर जा रहे थे मौके पर पहुंच गये आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोग भी मौके पर पहुंच गये तभी उपरोक्त लोग धर्मवीर को मरणासन्न अवस्था में छोडकर भाग गये घटना में धर्मवीर को कई जगह सिर में धारदार हथियार कांता से घाव हुये है एवं दोनों पैरो की हड्डी टूट गयी है और पूरे शरीर में गम्भीर चोटे आयी है। कलक्टर यादव का भाई गम्भीर हालत में जिला अस्पताल बरेली में भर्ती कराया हालत गम्भीर होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल धर्मवीर के भाई कलक्टर यादव की तरफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें