मामूली विवाद में आंगनबाड़ी कार्यकत्री को मारपीट कर किया घायल, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

"आदित्य सूर्य प्रकाश शर्मा"
बरेली। जनपद की ग्राम पंचायत मजनूपुर निवासी मैंंजान बी ने भमोरा पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह गांव में ही आंगनबाड़ी केेंंद्र में कार्यकत्री के पद पर कार्यरत हैं और उन्होंने अपने घर में एक बिल्ली पाल रखी है जोकि बुधवार को पड़ोस में रहने वाले साबिर खां के घर में चली गई जिस पर वे उसे मारने लगे। महिला ने जब विरोध किया तो साबिर खां गाली गलौज करते हुए मारपीट को अमादा हो गए लेकिन अन्य पड़ोसियों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया परंतु जब मैंजान बी दोपहर के समय केंद्र से अपने घर लौट रही थीं तभी उक्त साबिर खां, साजिद खां, हुसनम़ा बेगम, सीमा व सबीना उनका घेराव कर सुबह हुई कहासुनी को लेकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और तभी साबिर खां ने धारदार हथियार से मैजान बी के सिर पर वार कर उसे लहू लुहान कर दिया। जब मैजान बी के पति परवेज खां उन्हें बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। 
भमोरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमेश्वरी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा