संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

"सूर्य प्रकाश शर्मा, सूर्य टाइम्स न्यूज़"
बरेली। जनपद के सीबीगंज थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत जौहरपुर निवासी टीकाराम श्रीवास्तव ने भमोरा पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उन्होंने अपनी बेटी कविता की शादी 10 माह पूर्व कस्बा बल्लिया के विवेक श्रीवास्तव पुत्र वीरेंद्र श्रीवास्तव से की थी जिसमें उन्होंने अपनी सामर्थ्यानुसार खूब दान दहेज दिया था परंतु बेटी के ससुराल वाले इससे नाखुश थे और आए दिन दहेज में एक मोटरसाइकिल और नगदी की मांग करते हुए उसको शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया करते थे। जिस पर हमने कई बार बेटी कविता के सास ससुर व पति को समझने का भरसक प्रयास किया परंतु वे नहीं माने और सोमवार रात को तीनों ने मिलकर कविता के साथ मारपीट की और गला दबाकर उसे मारने के बाद पंखे से लटका दिया तथा बड़ी बेटी को फोन कर कहा कि तुम्हारी बहन की तबीयत खराब है, जब कविता के पिता व अन्य परिवारीजन बल्लिया पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। 
साथ ही कविता के परिजनों ने बेटी के ससुरालयों पर दहेज हत्या और पति विवेक श्रीवास्तव के बल्लिया में ही एक अन्य युवती से अवैध संबंधों का भी आरोप लगाया है इसके बाद परिजनों ने भमोरा पुलिस से उक्त ससुरालीजनों पर हत्या के आरोप सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही की मांग की है।
सूचना पर पहुंची भमोरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा