राम नाम के साथ तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा का हुआ शुभारंभ
बरेली। यह तो सभी को ज्ञात है कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु राम की लगभग 500 वर्षों पश्चात पुनः प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है और इस दिन को सभी सनातनी दीपावली पर्व के रूप में मना रहे हैं।
इसी प्रकार जनपद के विकासखंड आलमपुर जाफराबाद की ग्राम पंचायत कैमुआ स्थित मंदिर में संचालक प्रताप सिंह यादव की अगुवाई में श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है जिसका शुभारंभ शनिवार को भक्तगणों द्वारा प्रभु श्री राम के भजन कीर्तन और जयकारों के साथ किया गया यह कार्यक्रम तीन दिवसीय है जो की 20 जनवरी से 22 जनवरी तक किया जा रहा है इसके पश्चात प्रसाद स्वरूप भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।
ग्राम प्रधान अखिलेश उपाध्याय ने कहा कि आज पूरा देश राममय हो चुका है कभी वनवास से वापस आने पर दीप जलाकर अयोध्या में दीपावली मनाई गई थी तो अब प्राण-प्रतिष्ठा पूर्ण होने के उपरांत भी हर घर दीपक जलाकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ दीपावली मनाई जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य आचार्य प्रखर मिश्रा, पुजारी सीताराम, महेश उपाध्याय, बिट्ठल उपाध्याय, राहुल यादव, शुभलेश यादव, प्रभाकांत मिश्रा, शिव कुमार गौड़ व आकाश चतुर्वेदी सहित भारी संख्या में ग्रामवासी एवं भक्तगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें