कांग्रेस और भारतीय किसान यूनियन ने की मृतक किसान संतोष शर्मा के आरोपी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग
बरेली। जनपद के आलमपुर गांव में बीते गुरुवार को सरदारनगर पुलिस ने एक किसान को जुआरी बताकर उसके साथ मारपीट की थी जिसके बाद किसान संतोष शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई।
बरेली पुलिस ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के आदेश पर घटना में शामिल सभी पुलिसकर्मियों और एंबुलेंस चालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी धनंजय कुमार पाण्डेय को मामले की जांच सौंप दी है, परंतु इस प्रकरण में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई जिस पर जिला कांग्रेस कमेटी से पूर्व विधायक छोटेलाल गंगवार के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, जिला महासचिव राजन उपाध्याय, जिला सचिव रजनीश पाठक, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष फहीम खान, पूर्व प्रत्याशी भूरे सैफी, ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू खान व आकाश गुप्ता सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता तथा भारतीय किसान यूनियन से मंडल प्रभारी डॉ.दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मंडल सचिव रमाकांत उपाध्याय के साथ अन्य संगठन कार्यकर्ता मृतक किसान संतोष शर्मा के घर पहुंचे और उनके परिजनों को सांत्वना दी।
साथ ही उन्होंने अति शीघ्र पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग की। यदि बरेली पुलिस प्रशासन ने जल्द कोई कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस पार्टी व भारतीय किसान यूनियन ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें