संदेश

फरीदपुर क्षेत्र में रंजिशन जानलेवा हमला, गम्भीर धाराओं मुकदमा दर्ज, हालात गम्भीर

चित्र
" आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़ " बरेली। फरीदपुर गांव इनायतपुर के रहने कलक्टर यादव ने बताया कि गांव के ही रहने वाले सोनू, हरवीर पुत्रगण देशराज व धर्मवीर के परिवार के लोगों से खेत की मेड को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है। उसी को लेकर बुधवार को धर्मवीर दूध बेचकर फरीदपुर से अपने गांव इनायतपुर को आ रहा था, तो मेन रोड़ से लिंक रोड़ पर बनवारी कोल्ड स्टोर के पास पहले से घात लगाये बैठे सोनू, हरवीर, सोमेन्द्र पुत्रगण देशराज, प्रताप पुत्र रामगुलाम, विजय बहादुर पुत्र नन्दराम, अमृत उर्फ पोशाकी पुत्र दुर्गपाल निवासी ग्राम इनायतपुर थाना फरीदपुर के रहने हैं।  घायल के भाई कलेक्टर यादव के द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया कि धर्मवीर को जान से मारने की नियत से घेर लिया और धर्मवीर की मोटर साईकिल गिरा दी सोनू ने जान से मारने की नियत से तमंचा तान दिया और मोटर साईकिल गिरते ही सोनू ने तमंचे से फायर किया जो कि मिस हो गया तभी हरवीर व सोमेन्द्र पुत्रगण देशराज, प्रताप पुत्र रामगुलाम, विजयबहादुर पुत्र नन्दराम, अमृत उर्फ पोशाकी पुत्र दुर्गपाल एकराय होकर लाठी डण्डा व धारदार हथ

निषाद पार्टी प्रदेश सचिव के आवास पर किया गया ध्वजारोहण

चित्र
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़ बरेली। 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव/जिला प्रभारी बरेली ईश्वर दयाल कश्यप के आवास पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें भारत के संविधान और निषाद पार्टी के विचारों को व्यक्त किया गया।  साथ ही 28, 29 और 30 जनवरी को श्रृंगवेरपुर प्रयागराज में आयोजित विशेष शिक्षण/प्रशिक्षण शिविर के विषय में भी जानकारी दी गई।  इस दौरान कार्यक्रम में आयोजक जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा सावित्री देवी, प्रदेश सचिव/जिला प्रभारी बरेली ईश्वर दयाल कश्यप, प्रदेश प्रचारक रामनरेश कश्यप, जिलाध्यक्ष लालता प्रसाद कश्यप, जिलध्यक्ष RNEP गनेश कश्यप, युवा नेता निषाद पार्टी नेहाल खान, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गिरीश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष आईटी सेल विनय कुमार कश्यप, ब्लॉक सचिव शाहिद अली सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

राम नाम के साथ तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा का हुआ शुभारंभ

चित्र
" सूर्य प्रकाश शर्मा, सूर्य टाइम्स न्यूज़ " बरेली। यह तो सभी को ज्ञात है कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु राम की लगभग 500 वर्षों पश्चात पुनः प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है और इस दिन को सभी सनातनी दीपावली पर्व के रूप में मना रहे हैं।  इसी प्रकार जनपद के विकासखंड आलमपुर जाफराबाद की ग्राम पंचायत कैमुआ स्थित मंदिर में संचालक प्रताप सिंह यादव की अगुवाई में श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है जिसका शुभारंभ शनिवार को भक्तगणों द्वारा प्रभु श्री राम के भजन कीर्तन और जयकारों के साथ किया गया यह कार्यक्रम तीन दिवसीय है जो की 20 जनवरी से 22 जनवरी तक किया जा रहा है इसके पश्चात प्रसाद स्वरूप भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।  ग्राम प्रधान अखिलेश उपाध्याय ने कहा कि आज पूरा देश राममय हो चुका है कभी वनवास से वापस आने पर दीप जलाकर अयोध्या में दीपावली मनाई गई थी तो अब प्राण-प्रतिष्ठा पूर्ण होने के उपरांत भी हर घर दीपक जलाकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ दीपावली मनाई जाएगी। इस अवसर पर  मुख्य आचार्य प्रखर मिश्रा, पुजारी सीताराम, महेश उपाध्याय, बिट्ठल उपाध्याय, राहुल याद

श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त भव्य जन जागरण एवं कलश यात्रा आयोजित

चित्र
" आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़ " बरेली। जनपद के आंवला स्थित मनौना गाँव में भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त भव्य जन जागरण एवं कलश यात्रा निकाली गई।  बुधवार को ग्राम मनौना में एक भव्य यात्रा का आयोजन हुआ जिसमे संघ के जिला प्रचारक धर्मेंद्र कुमार ने 22 जनवरी को सभी से भव्य दिवाली मनाने को कहा कि इस दिन भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होगी समस्त जनमानस को अपने आस पास के सभी मंदिरो एवं घरों की साफ सफाई कर पूजा अर्चना करनी है।  इस अवसर पर सह जिला कार्यवाह धर्मवीर, विपिन, विकास, शैलेन्द्र, रामवीर प्रजापति, तुलसी हिन्दू, दुर्गेश सक्सेना, आशीष हिन्दू, अंकित गर्ग, जयदीप पाराशरी, अवनेश शंखधार, भारत कश्यप, पुष्पेंद्र सिंह, बबलू सिंह, राकेश पाठक, रिंकू महाराज, जितेंद्र कश्यप व शक्ति सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे।

विश्व पटल पर बरेली की कवयित्री लवी सिंह का परचम लहराया

चित्र
" आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़ " बरेली। दुनिया का सबसे बड़ा कवि सम्मेलन बुलंदी संस्था विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी की वैश्विक यात्रा बुलंदी पर हिंदी नामक इस कवि सम्मेलन को हॉवर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन द्वारा विश्व रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा उक्त आयोजन में शहर बरेली निवासी लवी सिंह को भी काव्य पाठ हेतु संस्था के संस्थापक अंतरराष्ट्रीय कवि बादल बाजपुरी एवं संरक्षक अंतरराष्ट्रीय कवि पंकज प्रकाश द्वारा आमंत्रित किया गया है।  बुलंदी संस्था ने वर्ष 2021 और 2022 में 207 घंटे और 400 घंटे अनवरत वर्चुअल कवि सम्मेलन आयोजित करवाकर दो बार विश्व वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है जिससे इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया, बुलंदी संस्था उत्तराखंड के बाजपुर से संचालित होती हैं, जिसका उद्देश्य नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान करना है और इसके लिए संस्था निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही हैं। बहुत ही कम समय में बड़े बड़े आयोजन आयोजित करवा कर बुलंदी संस्था ने अपने नाम को सार्थक कर दिया है संस्था का यह तीसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड साहित्य जगत की सुर्खियों में बना हुआ है।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पुल के नीचे मिला शब्द तो मचा हड़कंप

चित्र
" सूर्य प्रकाश शर्मा, सूर्य टाइम्स न्यूज़ " बरेली। जनपद के आंवला भमोरा मार्ग पर अरिल नदी पुल के नीचे बुधवार को एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।  भमोरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेंधा में अरिल नदी पुल के नीचे बुधवार को गांव के ही देशपाल पुत्र रामगोपाल मौर्य मृत पाया गया जिससे उसके घर में कोहराम मच गया है। आपको बता दें कि देशपाल का अपनी पत्नी मंजू देवी से कुछ विवाद चल रहा था जिस कारण वह काफी समय से अपने मायके में थी। मंगलवार को घर से निकलने के बाद वह वापस नहीं लौटा तो माँ रामवती को लगा की देशपाल शायद कहीं काम करने गया होगा, परंतु अगले दिन जब पुल के आस पास गाँव के बच्चे खेल रहे थे तभी वे वहाँ पर लाश देख डर गए और अन्य ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को सूचित किया तो मृतक देशपाल के भाई उसके शव को घर ले गए और भमोरा पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। सूचना पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमेश्वरी मय फोर्स मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  देशपाल के शरीर पर जगह-जगह चोटों के निशान, पेट पर कट का निशान और जीभ भी कटी हुई थी जिससे प्रतीत होत

राजधानी में परमिट की कालाबाजारी, निरंतर फल-फूल रहे ऑटो माफिया

चित्र
" आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़ " दिल्ली। राजधानी में फाइनेंसर, डीलर, दलालों और माफियाओं का ऑटो रिक्शा (TSR) बाजार पर कब्जा है जिसमें वे लाइसेंस-बैज धारक ड्राइवर से परमिट खरीदने हैं और गरीब ड्राइवर की मजबूरी का नाजायज फायदा उठाकर अनुचित दामों में ऑटो को बेचते हैं तथा यहां कालाबाजारी इस कदर है कि फाइनेंसरों के अलावा एक-एक व्यक्ति पर 15 से 20 ऑटो रिक्शा हैं जबकि दिल्ली सरकार के अनुसार जिसके पास दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा जारी वैध लाइसेंस और बैज हो केवल उसी व्यक्ति को परमिट दिया जाता है परंतु ऑटो माफिया तो बिना किसी लिमिट के गैर कानूनी तौर पर अपने पास भारी संख्या में ऑटो रिक्शा रख बेहिसाब कमाई कर सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।  आपको बता दें कि नए ऑटो रिक्शा की कीमत लगभग ढाई लाख रूपए है परंतु उपरोक्त फाइनेंसर, डीलर, दलालों व माफियाओं की मिली भगत और कालाबाजारी के चलते ही आज दिल्ली में यही ऑटो रिक्शा सात लाख रुपए से भी ऊपर के दामों में मिल रहा है।  साथ ही राजधानी में सभी ऑटो रिक्शा वालों को परिवहन विभाग की ओर से ऑटो में जीपीएस लगाने के निर्देश दिए गए

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

चित्र
" सूर्य प्रकाश शर्मा, सूर्य टाइम्स न्यूज़ " बरेली। जनपद के सीबीगंज थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत जौहरपुर निवासी टीकाराम श्रीवास्तव ने भमोरा पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उन्होंने अपनी बेटी कविता की शादी 10 माह पूर्व कस्बा बल्लिया के विवेक श्रीवास्तव पुत्र वीरेंद्र श्रीवास्तव से की थी जिसमें उन्होंने अपनी सामर्थ्यानुसार खूब दान दहेज दिया था परंतु बेटी के ससुराल वाले इससे नाखुश थे और आए दिन दहेज में एक मोटरसाइकिल और नगदी की मांग करते हुए उसको शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया करते थे। जिस पर हमने कई बार बेटी कविता के सास ससुर व पति को समझने का भरसक प्रयास किया परंतु वे नहीं माने और सोमवार रात को तीनों ने मिलकर कविता के साथ मारपीट की और गला दबाकर उसे मारने के बाद पंखे से लटका दिया तथा बड़ी बेटी को फोन कर कहा कि तुम्हारी बहन की तबीयत खराब है, जब कविता के पिता व अन्य परिवारीजन बल्लिया पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी।  साथ ही कविता के परिजनों ने बेटी के ससुरालयों पर दहेज हत्या और पति विवेक श्रीवास्तव के बल्लिया में ही एक अन्य युवती से अवैध संबंधों का भी आरोप ल

लगातार दूसरे दिन भी मौर्य बैंक्विट हॉल से बाइक चोरी

चित्र
" एस.पी.शर्मा, सूर्य टाइम्स न्यूज़ " बरेली। भमोरा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं निरंतर बढ़ रही है परंतु हमारी पुलिस आज तक एक भी घटना में ना तो माल बरामद कर पाई और ना ही अपराधी को गिरफ्तार कर पा रही है और अब तो लगातार होने वाली चोरियों से क्षेत्रवासी भी परेशान हो चुके हैं व स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।  शनिवार को बल्लिया स्थित फिलिंग स्टेशन पर काम करने वाले हरिओम की बाइक UP25 BW 9959 मौर्य बैंक्विट हॉल से चोरी हुई और फिर अगले ही दिन रविवार को इसी मौर्य बैंक्विट हॉल से बल्लिया निवासी दीपक शर्मा पुत्र धर्मपाल शर्मा की बाइक संख्या UP25 AQ 7068 भी चोरी हो गई। साथ ही आपको बता दें कि रविवार शाम को ही ग्राम पंचायत रामपुर बुजुर्ग निवासी सर्वेश पुत्र रामेश्वर दयाल देवचरा बाजार में साग सब्जी की खरीदारी करने गए तो उनकी बाइक संख्या UP25 N 3446 भी चोरी हो गई।  यहां तक की भमोरा पुलिस अब तक पूर्व में घटित हुई सरकारी स्कूलों में चोरी, बल्लिया डाकघर से लाखों के कैश की चोरी व अन्य घटनाओं तक का खुलासा नहीं कर पा रही है ऐसे में उच्चाधिकारियों को इस गंभीर विषय पर संज्ञान ल

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़े के तहत के मनाया गया कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम

चित्र
" आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़ " बरेली। जनपद के जिला महिला चिकित्सालय में सोमवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के आदेशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिला कल्याण अधिकारी सोनम शर्मा द्वारा कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें केक काटकर शिशु बालिकाओं का जन्म दिन उत्सव के रूप में मनाया गया और अभिभावकों को बेबी क्लॉथ किट एवं योजना संबंधी पम्पलेट आदि भेंट स्वरूप वितरित किये गए साथ ही कन्या सुमंगला योजना की जानकारी दी गई।  कार्यक्रम में पी.एन.सी.वार्ड इंचार्ज डी.डब्ल्यू.एच.बरेली डॉ.ब्रिज बिहारी शर्मा, भारत सेवक समाज संस्था चेयरमैन श्रीकृष्ण स्वरूप सक्सेना, राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान अध्यक्ष बिन्दु सक्सेना, राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान महामंत्री नरेंद्र पाल व अनुज कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।

दो पक्षों एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से की शिकायत

चित्र
" सूर्य प्रकाश शर्मा, सूर्य टाइम्स न्यूज़ " बरेली। जनपद की ग्राम पंचायत बाबू नगला में दो पक्षों की मामूली विवाद में मारपीट हुई जिसके बाद दोनों ने ही एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए भमोरा पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।  जहां पार्वती देवी पत्नी रामबहादुर ने बताया कि रविवार को लगभग 12 बजे वह अपनी पुत्रवधू चंद्रकली के साथ घर पर थी तभी गांव निवासी नबी हसन व उसकी मां और पत्नी ने आकर गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की।  वहीं नबी हसन ने बताया कि शनिवार की रात को वह अपने घर के पास ही एक दुकान पर कुछ सामान खरीदने गया था तभी गांव निवासी सोमपाल, नरेंद्र व राजा बाबू ने उसे रोक लिया और गाली गलौज करने लगे जब नबी हसन ने इसका विरोध किया तो उक्त तीनों ने उसे लात घुसों से जमकर पीटा। इसके बाद रविवार को नबी हसन देवचरा बाजार गया था जहां बाजार में ही सोमपाल व नरेंद्र ने उसे घेर कर पुनः गाली गलौज करते हुए बुरी तरह मारा पीटा।

बल्लिया में बैंक्वेट हॉल के बाहर से बाइक चोरी

चित्र
" सूर्य प्रकाश शर्मा, सूर्य टाइम्स न्यूज़ " बरेली। जनपद की ग्राम पंचायत चांड़पुर नवदिया निवासी हरिओम ने भमोरा पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह कस्बा बल्लिया के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर काम करता है।  शनिवार को वह अपनी हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक संख्या यूपी 25 बी डब्लू 9959 से बल्लिया के ही मौर्य बैंक्विट हॉल में एक शादी की दावत में गया था जहां रात्रि लगभग 10 बजे के बाद किसी अज्ञात चोर द्वारा उक्त बाइक को चोरी कर लिया गया।  हरिओम ने बैंक्विट हॉल से बाहर आकर जब देखा तो बाइक गायब थी जोकि काफी तलाश करने पर भी नहीं मिली अब पीड़ित ने भमोरा पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

अभिनव विद्यालय में धनवंतरी आरोग्य वाटिका का हुआ शुभारंभ

चित्र
" आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़ " बरेली। जनपद की आंवला तहसील स्थित सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित अभिनव विद्यालय अतरछेड़ी में धनवंतरी आरोग्य वाटिका का शुभारंभ हुआ जिसमें औषधीय पेड़ पौधों के रोपण में हल्दी, चंदन, मीठी नीम, गिलोय, सर्पगंधा, ब्राम्ही, सहजन, चाय, करंज, आंवला, अमरुद एवं तुलसी के पौधे लगाए गए।  नामित शिक्षक डॉ.अभिनव भारद्वाज द्वारा छात्र-छात्राओं को इन औषधीय पेड़ पौधों को अपने-अपने घरों में लगाने के लिए प्रेरित किया गया।  श्रीराम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज की ओर से स्वास्थ्य जागरूकता नुक्कड़ नाटक हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ.हुमा के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों द्वारा सभी का हार्दिक स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ठगने के बाद 8 साल तक गुमराह करता रहा ठग

चित्र
" सूर्य प्रकाश शर्मा, सूर्य टाइम्स न्यूज़ " बरेली। जनपद की ग्राम पंचायत कीरतपुर निवासी प्रताप सिंह पुत्र मुंशीलाल ने भमोरा पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनके गांव के ही योगेश पुत्र अजय पाल सिंह ने 8 वर्ष पूर्व सीबीगंज की एक कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर 20 हजार रुपये लिए थे परंतु आज तक ना नौकरी लगी और ना ही पैसे वापस मिले।  ठग योगेश हमेशा से केवल प्रताप सिंह को गुमराह करता रहा और धीरे-धीरे इस बात को 8 साल बीत गए। अब ना ही पैसे मिल रहे हैं और ना ही नौकरी की कोई बात हो रही है।  जब पीड़ित प्रताप सिंह उक्त योगेश से इस संबंध में बात करता है तो वह ठग गाली गलौज करते हुए मारपीट को अमादा हो जाता है। इसलिए अब पीड़ित ने भमोरा पुलिस से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है।

ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा करने से रोका तो दबंगों ने प्रधान के घर किया हमला, एसडीएम के आदेश पर मुकदमा दर्ज

चित्र
" सूर्य प्रकाश शर्मा, सूर्य टाइम्स न्यूज़ " बरेली। जनपद की ग्राम पंचायत दलीपुर निवासी प्रधान ऐवरन पुत्र अमर सिंह ने उप जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनके गांव में प्राथमिक विद्यालय के समीप ग्राम सभा की खाली जगह पड़ी है जिस पर गांव के ही रूम सिंह व ओम प्रकाश अवैध कब्जा करना चाहते हैं जिसका ग्राम प्रधान ने विरोध किया तो उक्त रूम सिंह व ओम प्रकाश अपने अज्ञात साथियों के साथ बीते 29 नवंबर की रात को प्रधान के घर में घुस आए और उस पर जानलेवा हमला कर दिया जिस पर प्रधान ने बमुश्किल स्वयं को कमरे में बंद कर बचाया।  प्रधान की पत्नी व बच्चों की चीख पुकार सुनकर जब अन्य पड़ोसी जाग गए तो उक्त विपक्षी अवैध असलाह लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। उप जिलाधिकारी आंवला गोविंद मौर्य के आदेश पर भमोरा पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामूली विवाद में आंगनबाड़ी कार्यकत्री को मारपीट कर किया घायल, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

चित्र
" आदित्य सूर्य प्रकाश शर्मा " बरेली। जनपद की ग्राम पंचायत मजनूपुर निवासी मैंंजान बी ने भमोरा पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह गांव में ही आंगनबाड़ी केेंंद्र में कार्यकत्री के पद पर कार्यरत हैं और उन्होंने अपने घर में एक बिल्ली पाल रखी है जोकि बुधवार को पड़ोस में रहने वाले साबिर खां के घर में चली गई जिस पर वे उसे मारने लगे। महिला ने जब विरोध किया तो साबिर खां गाली गलौज करते हुए मारपीट को अमादा हो गए लेकिन अन्य पड़ोसियों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया परंतु जब मैंजान बी दोपहर के समय केंद्र से अपने घर लौट रही थीं तभी उक्त साबिर खां, साजिद खां, हुसनम़ा बेगम, सीमा व सबीना उनका घेराव कर सुबह हुई कहासुनी को लेकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और तभी साबिर खां ने धारदार हथियार से मैजान बी के सिर पर वार कर उसे लहू लुहान कर दिया। जब मैजान बी के पति परवेज खां उन्हें बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई।  भमोरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमेश्वरी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की

आलमपुर में एक और सड़क हादसा : बाइक सवार की गई जान, दूसरा व्यक्ति गंभीर घायल

चित्र
" आदित्य सूर्य प्रकाश शर्मा " बरेली। जनपद में आलमपुर गांव के समीप बरेली बदायूं हाईवे पर लगातार दूसरे दिन बुधवार को एक और सड़क हादसा हुआ जिसमें अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूूसरा गंभीर रूप से घायल है।  ग्राम पंचायत बढ़रई कुइयां निवासी संजीव कुमार पुत्र जोगराज जोकि 3 दिन पूर्व ही औरैया से मजदूरी करके अपने घर लौटा था वह बुधवार को अपने गांव के ही साथी राजवीर पुत्र लल्लू के साथ बाइक से देवचरा स्थित बैंक जा रहा था तभी रास्ते में आलमपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे संजीव कुमार की मौके पर ही मौत हो गई और राजवीर गंभीर रूप से घायल हो गए।  सूचना पर पहुंचीं भमोरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमेश्वरी ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम और घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा। घटना के बाद पुनः आलमपुर गांव के लोग रोड़ जाम करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन थाना प्रभारी और बढ़रई कुइयां के ग्राम प्रधान ने जाम नहीं लगने दिया।  मृतक संजीव अपने पीछे मां महादेयी, पत्नी नन्ही देवी, बेटी रिया व अन्नू को रोता बिलखता इस संसार में छ

एसपी ट्रैफिक के पास पहुंचा ई रिक्शा चालक बोला गलती हो गई अब ना नियम तोडूंगा और ना ई रिक्शा चलाऊंगा

चित्र
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़ बरेली। पूरे जनपद में इस समय कहीं फ्लाईओवर तो कहीं सड़क बनने का काम चल रहा है और इसके अलावा जगह-जगह ऑटो, ई रिक्शा इत्यादि बगैर मानकों के शहर भर में यातायात नियमों को ठेंगा दिखाते नजर आ ही जाते हैं। बात चाहे ओवरलोडिंग की हो या नो पार्किंग की परंतु इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। हाल में ही यातायात माह संपन्न हुआ है और बरेली में पुलिस प्रशासन ने विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों इत्यादि के माध्यम से वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।  ज्ञात हो कि मंगलवार को ही एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने स्वयं सड़क पर आकर कमान संभाली तो अवैध रूप से संचालित चार ई रिक्शा सीज किए गए, जिसमें बुधवार को किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला स्वालेनगर निवासी आशु खान पुलिस अधीक्षक यातायात राम मोहन सिंह से मिलने पहुंचा और उसने माफी मांगते हुए बताया कि साहब मेरी गलती के कारण ही ई रिक्शा सीज हो गया कृपया उसे छोड़ दीजिए इसके बाद से मैं अब ई-रिक्शा नहीं चलाऊंगा और अब अपना कोई अन्य रोजगार करूंगा। 

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा

चित्र
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़ बरेली। जनपद से एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहाँ  एक तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी और 50 मीटर तक घसीटती ले गई जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।  घटना की सूचना मिलते ही भमोरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमेश्वरी मौके पर पहुँचीं और उच्चाधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया, परन्तु तब तक गुस्साए ग्रामीणों ने बरेली बदायूं मार्ग पर दोनों ओर से जाम लगा दिया था जिसके बाद उपजिलाधिकारी गोविंद मौर्य व क्षेत्राधिकारी राजकुमार मिश्रा कई थानों की फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश यादव को मिली वे भी फौरन ही वहाँ पहुँच गये तथा जब पुलिस प्रशासन ग्रामीणों को समझाने में असमर्थ दिखे तब ब्लॉक प्रमुख ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया।  आपको बता दें कि भमोरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत आलमपुर निवासी रामवीर उर्फ पप्पू गोसाईं साइकिल से मंगलवार दोपहर को कैमुआ बाजार में साग सब्जी खरीदने जा रहे थे तभी बरेली बदा

सयुँक्त आबकारी आयुक्त मेरठ द्वारा की गयी जनपद बदायूँ की समीक्षा

चित्र
" आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़ " बदायूं। सयुंक्त आबकारी आयुक्त मेरठ सुनील कुमार मिश्रा ने  बुधवार को बदायूं जनपद के राजस्व प्राप्ति की समीक्षा की, उन्होंने ज़िला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी और सभी आबकारी निरीक्षकों को निर्देश दिये कि निरन्तर सभी  मदिरा की दुकानों का निरीक्षण करें जिससे वैध मदिरा की बिक्री में बढ़ोत्तरी हो और राजस्व में वृद्धि हो। उन्होंने कहा कि सभी आबकारी निरीक्षक लगातार अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहें और आबकारी स्टाफ़ को सक्रिय रखते हुए लगातार दबिश करें। टीम बनाकर सभी संदिग्ध ग्रामों में दबिश देते रहे और अवैध शराब के अड्डों को समूल नष्ट करें इसके अलावा जो भी हाईवे के ढाबे हैं उन पर लगातार चेकिंग करते हुए दिल्ली-हरियाणा से आने वाले वाहनों की चेकिंग करें, इसके अतिरिक्त उन्होंने बदायूं की चीनी मिलों का भी निरीक्षण किया। आबकारी निरीक्षकों को कड़े निर्देश दिये कि अपनी अपनी निम्नतम उठान वाली दुकानों की लगातार समीक्षा करते रहें। उन्होंने पिछले महीनों में बदायूं की राजस्व प्राप्ति पर संतोष व्यक्त किया और आगे के महीनों में अधिक से अधिक राजस

अज्ञात चोरों ने उप डाकघर का ताला तोड़कर उड़ाये लाखों रुपए

चित्र
" आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़ " बरेली। जनपद के कस्बा बल्लिया में शुक्रवार रात को अज्ञात चोरों ने उप डाकघर और एक मेडिकल स्टोर को निशाना बनाकर वहां से लाखों रुपए के कैश पर हाथ साफ कर दिया।  उप डाकघर बल्लिया के पोस्टमास्टर राधेश्याम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार सुबह लगभग पौने नौ बजे जब वे डाकघर पहुंचे तो देखा कि गेट और लॉकर के ताले टूटे पड़े हैं तथा लॉकर में रखे 3 लाख 42 हजार 268 रुपए गायब है। वहीं कस्बे के ही एक मेडिकल स्टोर में भी छत पर नकब लगाकर अज्ञात चोरों ने काउंटर में रखा कैश और कुछ दवाइयां चोरी कर लिए फिलहाल मेडिकल स्टोर संचालक की ओर से अब तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है।  उप डाकघर में चोरी की सूचना पर भमोरा थाना प्रभारी निरीक्षक परमेश्वरी व बल्लिया चौकी प्रभारी उ.नि.सत्येंद्र कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी।  साथ ही आंवला क्षेत्राधिकारी राजकुमार मिश्रा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर भमोरा पुलिस को शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए उन्होंने बताया की उप डाकघर से चोरी का मामला प्रका

हर्रामपुर के दंगल में कई प्रदेशों से आए पहलवानों ने दिखाए कुश्ती के दांव पेंच

चित्र
" आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़ " बरेली। जनपद की ग्राम पंचायत हर्रामपुर स्थित देव नटवीर महाराज दंगल प्रांगण में 17 नवंबर से 19 नवंबर तक प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, आपको बता दें कि मेला संस्थापक पं.राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने वर्ष 1999 में देव नटवीर महाराज दंगल की नींव रखी थी और अब गांव में दंगल की परंपरा लगातार 25 वर्षों से सफलतापूर्वक निभाई जा रही है।  जहां देशभर के विभिन्न प्रांतो से प्रतिभाग करने पहलवान आते हैं। दंगल में पहले दिन 12 और दूसरे दिन 24 कुश्तियां कराई गयीं, जिनमें नामी पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया और अखाड़े में जमकर दांव पेंच दिखाए।  कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास के गांवों सहित क्षेत्र भर के से लोगों का भारी हुजूम उमड़ा हुआ दिखाई दिया। दंगल में अलीगढ़ के विकराल और बागपत के विजय गोरा तथा पंजाब केसरी बिल्ला व पंजाब के ही नवाज अली की कुश्ती काफी रोमांचक रही। साथ ही पंजाब - हरियाणा, दिल्ली - मेरठ व राजस्थान - बरेली के पहलवान की कुश्ती बराबरी पर रही।

भमोरा क्षेत्र में चोरों का आतंक किसान के घर को निशाना बनाकर नकदी, जेवर और अनाज पर किया हाथ साफ

चित्र
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़ बरेली। जनपद की ग्राम पंचायत मिलक मझारा निवासी गिरीश पाल पुत्र नत्थू लाल ने भमोरा पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बुधवार रात लगभग दो बजे उसके घर में रखें दो बक्से अज्ञात चोर चुरा कर ले गए और जब सुबह को वह खेतों की ओर गया तो गांव के ही बाबूजी के खेत में किसान गिरीश पाल के दोनों बक्से पड़े थे लेकिन उनके अंदर का सारा सामान गायब था, जिसमें पांच कट्टे धान, 25 हजार की नगदी व अन्य सोने चांदी के जेवरात थे जिन पर रात को अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

पहले इंटरकास्ट कोर्ट मैरिज और फिर दहेज के लिए विवाहिता को गर्भवती अवस्था में घर से निकला

चित्र
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़ बरेली। गुरुवार को अपने परिजनों के साथ भमोरा थाने पहुंची एक विवाहिता ने बताया कि उसका नाम पायल बाल्मीकि है और बीते 17 मार्च 2022 को उसकी कोर्ट मैरिज ग्राम पंचायत गौसगंज निवासी अगरवीर के बेटे अमरजीत गुर्जर के साथ हुई थी।  शादी के बाद पायल अपनी ससुराल में ही रह रही थी परंतु कुछ ही समय बाद ससुराल वाले आए दिन छोटी-मोटी बातों पर उसके साथ मारपीट और जाति सूचक शब्दों से गाली गलौज कर घर से निकालने को धमकाने लगे परंतु पायल ये सब सहती रही ताकि उसका घर ना बिगड़े लेकिन पिछले महीने पति अमरजीत, ससुर अगरवीर, सास आशा, जेठ सुरजीत, नंदोई शीलेंद्र आदि ने एक राय होकर उससे दहेज में 10 लाख रुपए की मांग करते हुए गाली गलौज और मारपीट कर गर्भवती अवस्था में घर से निकाल दिया।  पायल जैसे तैसे बमुश्किल अपने मायके बल्लिया पहुंची जहां मायके में ही उसने अपने बेटे को जन्म दिया और फिर वह नवजात बेटे के साथ ससुराल गयी जहां उक्त ससुराली जनों ने पायल और नवजात को घर में नहीं जाने दिया और 10 लाख रुपए लाने की मांग करने लगे यदि उसमें ऐसा नहीं किया और बिना पैसों के यहां दोबारा आयी

शर्मनाक ! खाला से दुष्कर्म के आरोपी भांजे को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

चित्र
" आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़ " बरेली। मंगलवार को फरीदपुर क्षेत्र की एक युवती अपने परिजनों के साथ भमोरा थाने पहुंची जहां उसने मीडिया को बताया कि भमोरा थाना क्षेत्र के एक गांव में उसकी बड़ी बहन व बहनोई रहते हैं कुछ माह पूर्व बड़ी बहन का बेटा सलीम ननिहाल से मां की बीमारी का बहाना कर मुझे अपने साथ गांव ले आया था जहां मेरे बहन बहनोई ने मुझे बंधक बना कर रखा और सलीम मुझे कोई नशीला पदार्थ देकर मेरे साथ दुष्कर्म करता था।  युवती ने इसकी शिकायत कई बार अपने बहन बहनोई से की परंतु उन पर इस बात का कोई असर नहीं हुआ युवती जब गर्भवती हो गई तो उक्त भांजा उसे ननिहाल में गांव के बाहर छोड़कर भाग आया।  साथ ही युवती के बहन बहनोई ने निकाह का झांसा देकर मामले को काफी समय तक दबाये रखा लेकिन निकाह नहीं किया क्योंकि उनके मन में था कि काश ऐसे ही मामला शांत हो जाए और तो और इस प्रकरण में पिछले पांच दिनों से भमोरा क्षेत्र के छुट भैया नेताजी भी समझौता कराने का प्रयास कर रहे थे परंतु पूरा मामला मीडिया के संज्ञान में आया तो भमोरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

आजीवन कारावास में पैरोल पर छूटे अपराधी ने मचा रखा है आतंक

चित्र
" आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़ " बरेली। जनपद के थाना क्षेत्र बिशारतगंज के गांव इस्माईलपुर के एक आजीवन कारावास में पैरोल पर छूटे हुए अपराधी पर आतंक मचा रखा है और ये आरोप उसके सौतेले बेटे ने लगाया है।  आपको बता दें थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर के रहने वाले सुभाष पुत्र सूरजपाल ने थाना बिशारतगंज में दिये शिकायतीपत्र में बताया है कि उसका सौतेला पिता नरेशपाल उसको व उसकी पत्नी को तरह तरह से प्रताड़ित करता है आरोप है कि बीते दिनांक 12/11/2023 को उक्त नरेशपाल ने अपने सौतेले बेटे व गंदी गालियां देते हुए बेटे के लाठी मार दी।  दूसरे दिन गालियां देकर घर से बहू बेटों को निकाल दिया सुभाष का आरोप है कि उसका सौतेला पिता नरेशपाल बदमाश कत्ली किस्म का व्यक्ति है ने एक व्यक्ति का कत्ल कर दिया था जिसमें उसको आजीवन कारावास हुई जब से पैरोल पर छूटकर आया है तब से मुहल्ले में आतंक मचा रखा है उनको भी तरह तरह से प्रताड़ित करता है उसके छोटे छोटे बच्चों को डांट फटकार कर भगाता रहता है आरोप है कि नरेशपाल उसका कभी भी कत्ल कर सकता है।  सुभाष ने थाना बिशारतगंज पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर कार

मायके जाने की जिद्द को लेकर सनकी पति मैकूलाल ने की दरांती से ताबड़तोड़ वार कर पत्नी की हत्या

चित्र
स्वयं भी झूला फांसी के फंदे पर जिला अस्पताल ले जाने के बावजूद नहीं बची जान आईजी डॉ.राकेश सिंह व एसपीआरए मुकेश चन्द्र मिश्र ने किया घटनास्थल का निरीक्षण आलोक शर्मा, सूर्य टाइम्स न्यूज़ AONLA. प्रात जानकारी के अनुसार दोपहर 4 बजे थाना सिरोली का ग्राम दलीपुर छावनी में तब्दील दिखा पत्नी की हत्या कर ने के बाद पति मैकूलाल की भी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । थाना सिरोली आई जी डा . राकेश व एस पी आर ए मुकेश चन्द्र मिश्र , सीओ राजकुमार मिश्र , सिरोली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मुस्तैद दिखे । 30 वर्षीय सनकी पति मैकू लाल अपने पिता हरिराम मौर्य निवासी ग्राम दलीपुर थाना सिरौली की मौत के बाद अक्सर काम धंधे को लेकर अवसाद में रहता था । अक्सर परिवार में लड़ाई झगड़ा होने के कारण ही मैकू लाल ने अभी दो माह पूर्व में चूहे मार दवा भी खा ली थी लेकिन तब तो जान बच गई लेकिन आज मैकू ने अपनी पत्नी सीमा उम्र 28 वर्ष पर मायके जाने की जिद्द को लेकर हुई कहासुनी को लेकर उसके सर पर खून सवार हो गयाऔर उसने गर्दन पर दराती से तावड तोड़ वार कर दिए । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो ग

एक बार फिर रिश्ते हुई शर्मसार : सात माह तक बंधक बनाकर युवती से किया दुष्कर्म

चित्र
" आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़ " बरेली। जनपद के फरीदपुर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी बड़ी बहन की शादी भमोरा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई है कुछ महीने पहले बड़ी बहन का बेटा सलीम ननिहाल आया और अपनी खाला को ये कहकर साथ ले गया कि आपकी बहन की तबीयत बहुत खराब है इस कारण घर में बहुत समस्या हो रही है आप कुछ दिनों के लिए हमारे साथ चलिए।  परंतु युवती जब अपनी बड़ी बहन के घर पहुंची तो वहां उसके बहन बहनोई ने उसे घर में बंधक बना लिया और कोई नशीला पदार्थ देकर बहन का बेटा युवती के साथ दुष्कर्म करता। युवती ने कई बार इसकी शिकायत अपने बहन बहनोई से की परंतु उन्हीं की शय पर इस घटना को अंजाम दिया जा रहा था और युवती की बड़ी बहन तो उसे किसी और से शिकायत करने पर बदनाम करने की धमकी दिया करती थी।  कुछ समय पहले सलीम अपनी खाला को ननिहाल में गांव के बाहर छोड़कर भाग गया और फिर युवती ने अपनी मां को पूरी आपबीती बताई।  मंगलवार को युवती अपने भाइयों के साथ बड़ी बहन के घर गई तो उक्त बहन बहनोई व सलीम युवती और उनके भाइयों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे जिसके बाद पूरे मामले क

कांग्रेस और भारतीय किसान यूनियन ने की मृतक किसान संतोष शर्मा के आरोपी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग

चित्र
" सूर्य प्रकाश शर्मा, सूर्य टाइम्स न्यूज़ " बरेली। जनपद के आलमपुर गांव में बीते गुरुवार को सरदारनगर पुलिस ने एक किसान को जुआरी बताकर उसके साथ मारपीट की थी जिसके बाद किसान संतोष शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई।  बरेली पुलिस ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के आदेश पर घटना में शामिल सभी पुलिसकर्मियों और एंबुलेंस चालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी धनंजय कुमार पाण्डेय को मामले की जांच सौंप दी है, परंतु इस प्रकरण में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई जिस पर जिला कांग्रेस कमेटी से पूर्व विधायक छोटेलाल गंगवार के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, जिला महासचिव राजन उपाध्याय, जिला सचिव रजनीश पाठक, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष फहीम खान, पूर्व प्रत्याशी भूरे सैफी, ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू खान व आकाश गुप्ता सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता तथा भारतीय किसान यूनियन से मंडल प्रभारी डॉ.दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मंडल सचिव रमाकांत उपाध्याय के साथ अन्य संगठन कार्यकर्ता मृतक किसान संतोष शर्मा के घर पहुंचे और उनके परिजनों को सांत्वना दी। 

देवचरा के बाद बल्लिया बाजार से भी बाइक चोरी

चित्र
" सूर्य प्रकाश शर्मा, सूर्य टाइम्स न्यूज़ " बरेली। जनपद की ग्राम पंचायत फिरोजपुर निवासी गुड्डू सिंह ने बताया कि मंगलवार को वे अपनी बाइक सीडी डीलक्स संख्या यूपी 27 एसी 7577 से बल्लिया बाजार में सब्जी खरीदने आए थे और बाजार में बाइक खड़ी कर साग सब्जी की खरीदारी करने लगे तथा वापस लौटकर देखा तो उनकी बाइक वहां से गायब थी, जिसे अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। 👉 👉

किसान की मौत पर परिजनों ने सरदार नगर पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप, सात पुलिसकर्मी सस्पेंड

चित्र
" सूर्य प्रकाश शर्मा, सूर्य टाइम्स न्यूज़ " बरेली। जनपद के भमोरा थाने के सरदार नगर चौकी की पुलिस ने बुधवार की रात को आलमपुर गांव में  एक किसान को जुआरी बताकर इतना पीटा कि उसे अधमरा ही कर दिया जिसके बाद इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई।  उच्चाधिकारियों के अनुसार आलमपुर गांव के बाहर मैदान में गुरुवार रात्रि लगभग नौ साढ़े नौ बजे जुआ खेले जाने की सूचना पर थाना पुलिस या अन्य अधिकारियों को बताए बगैर ही चौकी प्रभारी सरदार नगर उप निरीक्षक टिंकू कुमार मय 06 पुलिस कर्मियों के मौके पर पहुंचे जहां पुलिस को देख जुआरियों में भगदड़ मच गई और इसी भगदड़ में एक व्यक्ति घायल हो गया जिसकी रामपुर गार्डन स्थित नारायण हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई।  एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने चौकी प्रभारी टिंकू कुमार, हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र राणा, मनोज कुमार, कांस्टेबल अंकित कुमार, दीपक कुमार, सत्यजीत सिंह और मोहित कुमार को लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदण्डता, स्वेच्छाचारिता एवं कदाचार का परिचय देने के संबंध में उक्त सातों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर संपूर्ण प्रकरण की जांच पुलिस अधीक्